दाइश ने वकीलों को तौबा करने के लिए दी 10 दिन की मोहलत

सीरिया में आतंकवादी संगठन दाइस के संबंधित एक गुट ने वकीलों और वकालत की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट के तौबा करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी है

सीरिया में आतंकवादी संगठन दाइस के संबंधित एक गुट ने वकीलों और वकालत की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट के तौबा करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी है

टीवी शिया सीरिया में आतंकवादी संगठन दाइश से संबंधित गुट ख़ालिद बिन वलीद सेना जो दरआ में सक्रिय है ने एक एलान जारी करके धमकी दी हैः लॉ स्कूल के छात्र लाइसेंस धारी वकील 10 दिन के अंदर (दाइश से संबंधित) कार्यालय कार्यालय या मस्जिदों में उपस्थित होकर तौबा करें।

दाइश की तरफ़ से जारी इस तुगलकी फ़रमान का कारण यह ह कि, वहाबी विचारधारा के अनुसार वकालत या लॉ की पढ़ाई शिर्क है!

इसीलिए कहते हैं जि जब इंसान इस्लाम की पवित्र आत्मा से दूर हो जाए और केवल दिखावे का मुसलमान रह जाए तो कभी वह जेहादे निकाह का फ़तवा देता है, कभी मीलादुन्नबी के शिक्र का तो कभी वकालत के शिर्क होने का।

 

नई टिप्पणी जोड़ें