आतंकवाद के विरुद्ध जारी रहेगा सैन्य अभियान


पश्चिमी इराक़ में अलक़ाएदा से संबन्धित आतंकवादी गुट दाइश के विरूद्ध सैन्य अभियान जारी है।

बग़दाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सुरक्षाबलों ने अलअंबार प्रांत के अर्रेमादी नगर में 52 आतंकवादियों को मार गिराया। 

मृतकों में दाइश का एक वरिष्ठ कमांडर भी सम्मिलित है।  इराक़ की सेना का कहना है कि वह क्षेत्र में आतंकवादियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखेगी।

उधर उत्तरी बग़दाद में भी आतंकवादियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में जहां कुछ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया वहीं पर उनके द्वारा बिछाई जाने वाली बारूदी सुरंगों को सुरक्षाबलों ने निष्क्रय बना दिया।  इराक़ी सीमा सुरक्षाबलों ने सीरिया से इराक़ में प्रविष्ठ होने वाले कुछ आतंकवादियों को मुडभेड़ में मार गिराया।

वर्तमान समय में इराक़ के कई क्षेत्रों में आतंकवादियों के विरूद्ध इस देश की सेना का अभियान जारी है।

नई टिप्पणी जोड़ें