अमरीका ने इस्राईल से ईरानी वैज्ञानिकों की हत्या बंद करने को कहा


अमेरिका इस्राईल पर दबाव डाल रहा है कि वह ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की टारगेट किलिंग का कार्यक्रम बंद करे।

अमरीका की ओर से की गई एक दुर्लभ स्वीकारोक्ति के अनुसार ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या करवाने में इस्राईल की  ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद लिप्त रही है।

एक रिपोर्ट सीबीएस टीवी चैनल पर प्रसारित की गई है जिसके अनुसार वाशिंग्टन के अधिकारियों ने इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद से कहा है कि वह वैज्ञानिकों की हत्या का कार्यक्रम बंद करे क्योंकि इससे छह विश्व शक्तियों के साथ जारी ईरान की परमाणु वार्ता पटरी से हट सकती है।

मोसाद के ख़ुफ़िया आप्रेशनों के बारे में एक किताब लिख चुके वरिष्ठ पत्रकार डैन रवीव द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वाशिंग्टन की ओर से पड़ने वाले दबाव के अलावा इस्राईल की ख़ुफ़िया एजेंसियां स्वयं भी इस निष्कर्ष पर पहुंची हैं कि ईरान के वैज्ञानिकों को निशाना बनाना बहुत ख़तरनाक है क्योंकि इन हत्याओं के बाद मोसाद के कई प्रशिक्षित जासूस दबोच लिए गए। वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि इस्राईली जासूसों ने कम से कम चार ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्याएं की हैं।

ज्ञात रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान पहले ही कह चुका है कि उसके चार परमाणु वैज्ञानिकों मुसतफ़ा अहमदी रौशन, दारयूश रेज़ाईनेजाद, प्रोफ़ेसर मजीद शहरयारी और प्रोफ़ेसर मसऊद अली मोहम्मदी की हत्या इस्राईली एजेंटों ने की है।

नई टिप्पणी जोड़ें