हलब स्कूल की निकली आँखों और कटे सरों का रहस्य
सीरियन सेना ने हलब पर अपना कंट्रोल करने के बाद इस शहर के अलसकरी शहर में स्थित एक स्कूल में निकली आँखों और कटे सरों के रहस्य से पर्दा उठाया है।
सीरियन आर्मी ने हलब पर क़ब्ज़ा करने के बाद आतंकवादी संगठनों द्वारा इस क्षेत्र के एक स्कूल में आम लोगों पर किए गए अत्याचारों और जनसंहार से पर्दा उठाया है।
सैन्य अभियोजक न्यायाधीश सामिर यूसुफ़ जिन्होंने हलब शहर के अलसकरा के एक स्कूल में आतंकवादियों द्वारा कुचली गई लाशों जिनमें कुछ बच्चों की लाशें भी थी देखा था ने कहाः “इनमें से कुछ लाशें बच्चों की है जिनमें से कुछ की आखें बाहर निकाल दी गई हैं और कुछ की गर्दनें काट दी गई हैं।”
उन्होंने कहाः तमाम लाशों को डीएनए परिक्षण के लिए अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।
उन्होंने कहाः प्रारम्भिक जांच के पता चला है कि इन लोगों को चार से पाँच दिन में मारा गया है, और बहुत से लोगों को एक मीटर या उससे भी कम दूरे से मौत के घाट उतारा गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें