सीरिया में अलक़ायदा का कमांडर मारा गया
अलक़ायदा के एक कमांडर जो ओसामा बिन लादेन के साथ लड़ता था और एमन अलज़वाहेरी का क़रीबी था सीरिया में एक आत्मघाती हमले में मारा गया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में आतंकी गुटों के बीच आपसी झड़पों में अलक़ायदा का कमांडर जिसका नाम अबू ख़ालिद अल सूरी है और जो अबू उमर अलशामी ने नाम से प्रसिद्ध था अपने 6 साथियों के साथ मारा गया।
राइटर्ज़ न्यूज़ एजेन्सी को दिए साक्षात्कार में दो आतंकियों ने कहा कि दाइश के पांच लोग आतंकी संगठन अहरारुल शाम के कैंम में घुसे और कैंप में मौजूद आतंकियों पर हमला बोल दिया और दाइश के एक सदस्य ने अपने ऊपर बंधे विस्फोटकों में ब्लास्ट करके अलक़ायदा के कमांडर सहित सात लोगों को मार दिया।
नई टिप्पणी जोड़ें