इन्सान को कैसे मौत आती है
इन्सान को कैसे मौत आती है
[ इसमें मलकुल मौत (यमराज) और उस के क़ब्ज़े रुह (प्राण निष्कासन) करने के ज़िक्र फ़रमाया है ]
जब मलकुल मौत किसी के घर में दाखिल होते हैं तो कभी तुमं उस की आहट महसूस करते हो ? या जब किसी की रुह क़ब्ज़ करता है, तो क्या तुम उसे देखते हो ? हैरत (आश्चर्य) है कि वह किस तरह मां के पेट से बच्चे की रुह क़ब्ज़ कर लेता है ? क्या वह मां के जिस्म (शरीर) के किसी हिस्से (भाग) से वहां तक पहुंचता है या अल्लाह के हुक्म से रुह उस की आवाज़ पर लब्बैक कहती हुई बढ़ती है, या वह बच्चे के साथ शिकमे मादर (मां के गर्भाशय) में ठहरा हुआ है ? जो उस जैसी मख़्लूक़ (सृष्टि) के बारे में भी कुछ न बयान कर सके, वह अपने अल्लहा के मुतअल्लिक़ (सम्बंध में) क्या बता सकता है।
(नहजुल बलाग़ा ख़ुतबा )
नई टिप्पणी जोड़ें