ईरान ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्था का दिया प्रस्ताव

ईरान के विदेश मंत्री जावद ज़रीफ ने कहा है कि कश्मीर मु्द्दे को लेकर ईरान भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार है।

ईरान के विदेश मंत्री जावद ज़रीफ ने कहा है कि कश्मीर मु्द्दे को लेकर ईरान भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश चाहे तो ईरान भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाने को तैयार है। उसे उम्मीद है कि दोनों देशों का भविष्य बेहतर संबंधों से बंधा है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन से बातचीत में ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान पाकिस्तान के साथ भारत का करीबी मित्र है। हम अपने दोस्तों के संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं। अगर वह दोनों चाहते हैं तो जो भी हम कर सकते हैं, वह सब करने के लिए हम तैयार हैं। ईरानी विदेश मंत्री हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत पहुंचे हैं।

ज़रीफ़ ने आगे कहा कि ईरान को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान बेहतर संबंध के लिए आगे बढ़ेंगे। ईरान का ये प्रस्ताव उस समय आया है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश सलाहकार सरताज अजीज भी हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत पहुंचे हैं

 

नई टिप्पणी जोड़ें