बैरूत में ईरानी दूतावास के पास धमाका 5 हताहत दसियों घायल


लेबनान की राजधानी बैरूत में ईरान के कल्चरल हाऊस के सामने दो भीषण विस्फोट हुए जिसमें पांच लोग शहीद और दर्जनों घायल हुए हैं।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस विस्फोट में पांच लोगों के शहीद और कई के घायल होने की सूचना है। हमारे संवाददाता ने रिपोर्ट दी है कि बैरूत में ईर्ना और ईरान की रेडियो टी वी संस्था तथा कल्चरल हाऊस के पास बम विस्फोट हुए हैं।

आतंकवादी संगठन अब्दुल्लाह अज़्ज़ाम ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है।

इससे पहले भी इसी तकफ़ीरी गुट ने बैरूत में ईरान के दूतावास के सामने आत्मघाती आक्रमण किया था जिसमें एक सौ पचास से अधिक लोग शहीद व घायल हुए थे।

नई टिप्पणी जोड़ें