सीरिया में सेना और विद्रोहियों की बीच युद्धविराम।
तीन साल से हिंसा में ग्रस्त सीरिया में राजधानी दमिश्क़ के निकट स्थित अनेक नगरों में स्थिति सामान्य हो रही है और सूचना है कि कुछ नगरों में छापामारों ने हथियार डाल दिए हैं और सरकारी इमारतों पर राष्ट्र ध्वज दोबारा लगा दिया गया है।
सूचना के अनुसार राजधानी के निकट स्थित यलदा, बबीला तथा बैत सहम में युद्ध विराम हो चुका है और स्थिति सामान्य हो रही है। इन क्षेत्रों में पिछले महीनों के दौरान भीषण झड़पें हुई थीं।
बबीला नगर में संधि कमेटी के सदस्य मोहम्मद ख़ावन्दी ने कहा कि समझौते के सभी अनुच्छेदों का पालन किया जा रहा है और इस समझौते के आधार पर राहत सामग्री पहुंचाई गई है जबकि घायलों और बीमारों को दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा इन शहरों से भाग जाने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं।
सेना ने सड़कों पर बनी मिट्टी की रुकावटें हटाईं। दमिश्क प्रांत के वरिष्ठ अधिकारी हुसैन मख़लूफ़ ने कहा कि बहुत कम समय में सेवाएं बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
उधर एक रिपोर्ट आई है कि अमरीका सीरिया के विरुद्ध कार्यवाहियां तेज़ करने का प्रयास कर रहा है ताकि सीरियाई सरकार पर दबाव बढ़ा सके। वाल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका ने सैनिक, कूटनैतिक और इंटेलीजेन्स विकल्पों पर फिर से विचार आरंभ कर दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें