सऊदी अरब ने यमन के मुसलमानों पर फिर बरसाए प्रतिबंधित बम
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने बुधवार को यमन के मआरिब प्रांत के सेरवाह नगर पर प्रतिबंधित बलों पर प्रयोग किया है।
तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने बुधवार को यमन के मआरिब प्रांत के सेरवाह नगर पर क्लस्टर बमों से हमले किये। इसी प्रकार से सऊदी युद्धक विमानों ने यमन के सअदा प्रांत के शदा क्षेत्र में भीषण बमबारी की जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए। इन विमानों ने इसी प्रकार तइज़, हिज्जा और अज़्ज़ाले प्रांतों के विभिन्न क्षेत्रों पर भी बमबारी की।
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित क्लसटर बम, इस तरह के बम होते हैं जिनके भीतर सैकड़ों छोटे-छोटे बम भरे हुए होते हैं। जब उन्हें आसमान से गिराया जाता है तो वे बहुत बड़े इलाक़े में फैल जाते हैं। इन बमों में से बहुत से बम बिना फटे ही रह जाते हैं। एेसे बमो के कभी भी फटने का ख़तरा सदैव बना रहता है। इस प्रकार से क्लस्टर बम फटने और न फटने दोनो स्थिति में बहुत ही ख़तरनाक होते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें