फ़िलिस्तीन को जलाने वाला इस्राईल, चौथे दिन भी जल रहा है
इस्राईल के अतिग्रहण वाले क्षेत्रों में भड़की आग लगातार चौथे दिन भी नहीं बुझ सकी। यह आग पश्चिमोत्तरी शहर हैफ़ा में भड़की जिसके कारण दसियों हज़ार लोग घर छोड़ कर भागने पर मजबूर हुए।
शुक्रवार को इस्राईल के अतिग्रहण वाले कई क्षेत्रों में आग फैली। इस आग से सबसे ज़्यादा हैफ़ा शहर प्रभावित हुआ जहां लगभग 80000 लोग फ़रार करने पर मजबूर हुए।
रिपोर्ट मिलने तक पूर्वी अलक़ुद्स के पश्चिम में स्थित जंगलों, केन्द्रीय और उत्तरी पहाड़ियों के ऊपर तथा पश्चिमी तट में इस्राईल के अतिग्रहण वाले क्षेत्रों में आग के शोले उठ रहे थे। पुलिस के अनुसार, सैकड़ों लोगों से गुरुवार की रात पूर्वी अलक़ुद्स के बेत मेर गांव को ख़ाली कराना पड़ा। पुलिस ने बताया कि दक्षिणी क़स्बे किरयात गाट में आग भड़क उठी है।
ज़ायोनी प्रशासन ने शुक्रवार की सुबह कहा कि हैफ़ा में आग पर क़ाबू पा लिया गया है, लेकिन साथ ही सचेत किया कि हवा के बदलते व कड़े रुख़ के मद्देनज़र कुछ भी हो सकता है।
तेल अबिब ने भड़कती आग से निपटने के लिए विदेशी मदद की गुहार लगायी है।
मौसम का हाल बताने वाली संस्था मीटियो टेक के कार्यकारी अधिकारी नोह वुल्फ़सन ने कहा कि मौसम इस आग के फैलने में मदद कर सकता है, क्योंकि वायुमंडल कम से कम सोमवार या मंगलवार तक बहुत शुष्क रहेगा।
दूसरी ओर इस अवसर का दुरुपयोग करते हुए ज़ायोनी अधिकारियों ने आग की कुछ घटनाओं का आरोप अरब या फ़िलिस्तीनी आगज़नी करने वालों पर लगाया है।
ज़ायोनी शासन ने यह आरोप ऐसी स्थिति में लगाया जब इस शासन की अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में अवैध निर्माण की गतिविधियों के लिए निंदा हो रही है
ज़ायोनी शासन के इस आरोप पर फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि तेल अबिब शासन फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ नए आरोप लगाने के लिए आग को काम में ला रहा है। उन्होंने कहा, “ जो जल रहा है वह ऐतिहासिक फ़िलिस्तीन की हमारी भूमि और हमारे पेड़ हैं।”
नई टिप्पणी जोड़ें