अमरीकी चुनाव के नतीजे का हमारी नीतियों पर कोई प्रभाव नहीं. ईरान

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीकी चुनाव का ईरान की नीतियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, हमारी नीतियां केवल हमारे लोगों के चाहने से बदलती है विदेश में सरकार बदलने से नहीं।

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि अमरीकी चुनाव का ईरान की नीतियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, हमारी नीतियां केवल हमारे लोगों के चाहने से बदलती है विदेश में सरकार बदलने से नहीं।

टीवी शिया राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपने मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए कहाः अमरीका के गलत राजनीतिक क़दमों के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय और लोगों के बीच उसका प्रभाव कम हुआ है।

उन्होंने कहाः अमरीकी चुनाव के नतीजे अमरीकी लोगों के बीच आतंरिक अस्थिरता दिखाते हैं और यह इसको समाप्त होने में समय लगेगा।

हसन रूहानी ने अमरीका द्वारा ईरान फोबिया फैलाने और ईरान के विरुद्ध दुनिया को एक मंच पर इकट्टा करने में पुराने ज़माने के इतर गिरते प्रभाव की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः दुनिया के साथ ईरान की सहयोगात्मक राजनीति और परमाणु प्रतिबंधों की समाप्ति ने दुनिया के साथ ईरान के आर्थिक संबंधों को गतिमान रुख़ दे दिया है।

हसन रूहानी ने ईरान के परमाणु समझौते की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः ईरान का यह समझौता किसी सरकार या देश से नहीं हुआ है बल्कि यह समझौता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव के आधार पर तै हुआ है जो एक सरकार के फैसले से बदल सकने वाला नहीं है, और यह ईरान की इस समझौते में एक बड़ी कामयाबी है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें