इस्लामी क्रांति की 35वी वर्षगांठ पर सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब


आज पूरे ईरान में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ क्रांति की सफलता की 35वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।

इस अवसर पर पूरे ईरान में भव्य रैलियां निकाली जा रही हैं जिनमें लाखों लोग मौजूद हैं। ईरान की क्रांतिकारी जनता ने ग्यारह फ़रवरी को एक बार फिर सकड़ों पर निकल कर क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी और वरिष्ठ नेता की आज्ञापालन की प्रतिबद्धता दोहरा रहे हैं और साम्राज्यवादियों के विरुद्ध गगनभेदी नारे लगा रहे हैं।

इससे पूर्व विभिन्न नेताओं और वरिष्ठ धर्मगुरूओं ने जनता से क्रांति की वर्षगांठ के अवसर पर निकलने वाले जूलूसों में भरपूर उपस्थिति की अपील थी। ईरान में इस्लामी क्रांति लाने वाली जनता आज पूरे हर्षोउल्लास से क्रांति के जूलूसों में भरपूर ढंग से उपस्थित है।

तेहरान में मुख्य रैली आज़ादी स्क्वायर हो निकाली जा रही है जहां देश की विभिन्न राजनैतिक हस्तियां मौजूद हैं। रैली को राष्ट्रपति संबोधित करेंगे और बाद में रैली का घोषणापत्र जारी किया जाएगा। इस्लामी क्रांति की सफलता के अवसर पर होने वाली रैली को कवरेज देने के लिए विश्व के विभिन्न देशों के 194 पत्रकार मौजूद हैं। ट्यूनीशिया के 27, फ़्रांस के 4, जापान के 9 और इसी प्रकार अमरीका के आठ पत्रकार इन रैलियों को सीधे रूप से कवरेज दे रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें