बीबी सक़ीना (स) के रौज़े पर हमले के बाद की तस्वीरें + वीडियो
सीरिया में सशस्त्र तकफीरी सल्फ़ी वहाबी आतंकवादियों ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की बेटी हजरत बीबी सकीना (स) के स्वर्ण गुंबद पर कई रॉकेट फायर कर उसे शहीद कर दिया है।
सल्फ़ी वहाबी आतंकवादियों ने दमिश्क के निकट दारिया क्षेत्र में हजरत बीबी सकीना (स) के रौज़ा पर कई रॉकेट फायर किए जिसके परिणामस्वरूप रौज़ा मुबारक का स्वर्ण गुंबद शहीद हो गया।
उल्लेखनीय है कि सीरियाई सेना और जनता ने मिलकर दारिया क्षेत्र से आतंकवादियों को बाहर निकाल दिया था लेकिन आतंकवादी दूर से ही इस पवित्र रौज़े पर रॉकेट हमले करते और उसे शहीद करने की कोशिश करते हैं, इस बीच तकफीरियों के नवीनतम हमलों में बीबीसी सकीना (स) के रौज़े का स्वर्ण गुंबद शहीद हो गया है।
गौरतलब है कि सल्फ़ी वहाबी आतंकवादी, पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.) और उनके परिजनों (अ) के सख्त दुश्मन हैं, सल्फ़ी वहाबी आतंकवादी मुआविया, यज़ीद और बनी उमय्या परिवार के समर्थक हैं। जिनकों पैग़म्बर ने शैतानी पेड़ कहा था)
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
http://www.tvshia.com/farsi/index.php/news/4396-%D8%AA%D8%AE%D8%B1%DB%8C...
नई टिप्पणी जोड़ें