आयतुल्लाह सीस्तानी की कर्बला जाने वाले ज़ाएरों से अपील
आयतुल्लाह सीस्तानी ने इमाम हुसैन के चेहलुम के लिए करबला जाने वाले ज़ाएरीन और क़ाफेला सालारों से ज़ियारत के आयोजन में सहयोग किए जाने की अपील की है ताकि ज़ियारत को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जा सके।
टीवी शिया आयतुल्लाह सीस्तानी ने इमाम हुसैन की ज़ाएरीन से यह अपील उस प्रश्न के उत्तर में जिसमें आपसे ज़ाएरीन की पदयात्रा वाले रास्ते पर साफ सफ़ाई के बारे में प्रश्न किया गया।
उत्तर में उन्होंने ज़ाएरीन के रास्ते में साफ़ सफ़ाई बनाने के लिए कूड़े के थैले, बर्तन और दूसरी चीज़ों पर पैसा ख़र्च करने मुस्तहेब बताते हुए कहाः जो भी चीज़ ज़ियारत और ज़ाएरीन के आराम का कारण बने वह मुस्तहेब है और इमाम हुसैन के ज़ाएरीन पर पैसा ख़र्च करना मुस्तहेब और दीन के लिए ख़र्च किया जाने वाला पैसा है।
आयतुल्लाह सीस्तानी ने स्वंयसेवियों द्वारा ज़ाएरीन के रास्ते की साफ़ सफ़ाई के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहाः इमाम हुसैन के ज़ाएरीन के रास्तों से गंदगी और रुकावट के हटाना मुस्तहेब है और इसका बहुत सवाब है।
आयतुल्लाह सीस्तानी ने जुलूस और पदयात्रा के रास्ते में बचा हुआ खाना फेकने और कूड़ा डालने के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर कहाः सभी को सफाई का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि हदीस में आया है कि सफ़ाई ईमान का जुज़ है, इसी प्रकार सभी को चाहिए कि ज़ियारत के आयोजन और ज़ाएरीन के आराम और सुरक्षा में सहयोग करें ताकि इस ख़ूबसूरत द्रश्य को और अधिक सुंदर बनाया जा सके, ख़ुदा हम सब की ज़ियारत को क़ुबूल करे।
बतातें चलें कि इस बार इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर इराक़ के प्रसिद्ध पवित्र शहर करबला में 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है।
नई टिप्पणी जोड़ें