मस्जिदुल अक़्सा पर इस्राईली सैनिकों का हमला

फ़िलिस्तीन में पूर्वी बैतुल मुक़द्दस में स्थित मस्जिदुल अक़्सा पर इस्राईली सैनिकों के हमले के बाद नमाज़ियों और इस्राईली सैनिकों के बीच झड़पें हुई हैं।
पूर्वी बैतुल मुक़द्दस में हिंसा उस समय भड़क उठी जब ज़ायोनी शासन के सैनिकों ने पवित्र मस्जिद में जुमे की नमाज़ पढ़ रहे नमाज़ियों पर आक्रमण कर दिया।
इस्राइली सैनिकों ने मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे फ़िलिस्तीनियों पर रबर की गोलियां बरसाईं और उनकी ओर ज़हरीली गैस के हथगोले फेंके।
ज़ायोनी सैनिकों के पाशविक हमलो में बच्चों समेत कम से कम 20 नमाज़ियों के घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस्राईली सैनिकों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की और कई फ़िलिस्तीनियों को हिरासत में ले लिया।
यह हमला ज़ायोनी शासन के आवास एवं निर्माण मंत्री यूरि एयरियल के उस बयान के बाद हुआ है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र स्थल मस्जिदुल अक़्सा को एक यहूदी उपासना गृह में बदल दिया जाएगा

नई टिप्पणी जोड़ें