दक्षिणी बैरूत में आत्मघाती हमला/ हमलावर टुकड़े टुकड़े हो गया


लेबनान से सूत्रों से ख़बर दी है कि आज दक्षिणी बैरूत के क्षेत्र अलशवीफ़ात में होने वाले एक आत्मघादी धमाके में दो लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं।

अल जज़ीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट कार बम जबकि लेबनान के अलजदीद टीवी रिपोर्ट के अनुसार वैन गाड़ी के माध्यम से किया गया था।

इस रिपोर्ट के अनुसार चश्मदीदों ने दुर्घटना के अवसर पर मरने वालों के शरीर के टुकड़े हवा में उड़ते देखे और कहा एमबुलैंस तुरंत मौके पर पहुंच गई जबकि लेबनान के सुरक्षा बलों ने दुर्घटना स्थल को अपने घेरे में ले लिया।

अलमयादीन टीवी चैनल ने ख़बर दी है कि दक्षिणी बैरुत के अलशवीफ़ात में होने वाले धमाके में एक व्यक्ति का शरीर टुकड़े टुकड़े हो गया जब्कि कई लोग घायल हुए हैं।

अलमयादीन के रिपोर्टर अनुसार आत्घाती हमलावर का सिर उसके धढ़ से अलग हो गया।

नई टिप्पणी जोड़ें