आतंकी संगठन दाइश और जिबहा इस्लामी की आपसी लड़ाई जारी


हलब के उत्तरीय प्रान्त में आतंकवादी संगठन दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्र में एक कार बम धमाके में 12 लोग मारे गए हैं।

कहा जाता है कि आतंकवादी संगठन जिबहतुल इस्लामी के सम्बंधित लश्करे अलतौहीद नामक संगठन ने इस कार बम को दाइश के नियंत्रण क्षेत्म में फोड़ा है

दाइश और जिबहा इस्लाम नामक संगठन जो कभी एक दूसरे के दोस्त थे अब उनके प्रमुखों के बीच मतभेदों के कारण कुछ समय से एक दुसरे के विरुद्ध लड़ रह है, और एक दूसरे के अड्डों पर हलमा कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें