अब इराक़ में सेक्स जिहाद


इराक़ के न्याय मंत्री हसन अलशमरी ने घोषणा की है कि इस मंत्रालय ने आज 11 लोगों को फांसी दी है और फांसी की सज़ा पाने वाले सभी लोग इराक़ी हैं।

उन्होंने कहा कि इन 11 लोगों की फांसी के साथ ही इस सप्ताह फांसी की सज़ा पाने वाले लोगों की संख्या 37 लोग हो गई है।


पिछले मंगलवार को न्याय विभाग ने 26 इराक़ी आतंकवादियों को फांसी की सज़ा दिए जाने की बात कही थी। कि जिनमें से अलफ़ज़्ल और अलकफ़ा नामक क्षेत्रों के प्रसिद्ध आतंकी आदिल अल मशहदानी का नाम भी दिखाई देता है।

अलअंबार आपरेशन कमान के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने आएशा अलदैलमी नामक एक महिला को अलअंबार प्रांत के पूर्व में स्थित अलबूबाली नामक क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है जिसपर आरोप है कि वह विभिन्न आयु की औरतों और लड़कियों को झूठे जिहाद के नाम पर फुसला कर दाइश और इराक़ के पश्चिम के आतंकियों के हवाले किया करती थी।

नई टिप्पणी जोड़ें