पाकिस्तान में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला 22 की मौत + चित्र
अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार पाकिस्तान के राज्य बुलूचिस्तान के दरीनगढ़ इलाक़े में श्रद्धालुओं की बस के क़रीब होने वाले धमाके में 22 श्रद्धालु शहीद और महिलाओं, बच्चों और सुरक्षा कर्मियों समेत 44 लोग घायल हुए हैं।
कोएटा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मस्तूंग के इलाक़े दरीनगढ़ में ईरान से होकर तफ़तान के रास्ते से कोएटा जाने वाली श्रद्धालुओं की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया, धमाके के बाद बस में आग लग गई जिससे बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई और साथ आने वाली कई गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा, आतंकवादियों ने बस पर अंधाधुंद फ़ाएरिंग भी की।
लाशों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों के कहना है कि कई घायलों की स्तिथि गंभीर है, और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
सूत्रों का कहना है कि इस धमाके में 100 किलों धमाका करने वाली चीज़ों का प्रयोग किया गया था।
शिया ओलेमा कौंसिल, मुस्लिम एकता लीग और अज़ादारी की सुरक्षा कौंसिल ने इस हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान भर में 3 दिन का शोक और कल कोएटा में हड़ताल की घोषणा की है।
स्पष्ट रहे कि एक जनवरी को भी कोएटा में श्रद्धालुओंम की बस पर हमला किया गया ता जिसमें कई लोग शहीद और घायल हुए थे , जब्कि इससे पहले भी मस्तूंग के इलाक़े में कोएटा से आने वाले और ईरान से वापस जाने वाले श्रद्धालुओं की बसों पर कई बार हमले किए जा चुके हैं जिसमें अब तक सैकड़ों लोग शहीद और घायल हुए हैं, और इन हमलों की ज़्यादातर ज़िम्मेदारी लशकरे झंगवी स्वीकार कर चुका है।
नई टिप्पणी जोड़ें