घर को स्वर्ग कैसे बनाएं
घर को स्वर्ग कैसे बनाएं
बीवी को दोस्त समझे नौकर नहीं
हर मर्द को यह याद रखना चाहिए कि उसके जीवन मे बीवी से बड़ा और अच्छा दोस्त कोई नहीं है। हम अपने जीवन मे देखे तो मालूम होता है कि क्या हम जिस प्रकार अपने घर में नौकरों से बात चीत करते है जिस प्रकार उन पर अपनी धौंस जमाते है जिस प्रकार उन से क्रोध मे आकर अपना कार्य पूरा करवाते है। तो क्या उसी प्रकार से हम अपने दोस्तो से पेश आते है? कदापि नही। क्योंकि अगर हम ऐसा व्यवयहार करेगें तो हमारे सारे दोस्त हमें छोड़ देगे। दोस्तो के साथ नौकरो जैसा व्यवहार कोई भी बुद्धिमान इन्सान नहीं कर सकता।
फिर सोचने वाली बात यह है कि ऐसा व्यवहार आप अपनी बीवी के साथ कर सकते। जिस से बड़ा और अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता। तर्जुबा यह बताता है कि ग़रीबी और परेशानी मे सब लोग अलग हो जाते है यहा तक कि रिश्तेदार भी साथ छोड़ देते है मगर उसी परेशानी और उसी ग़रीबी मे बीवी हमेशा अपने पति का साथ देती है।
इसी प्रकार से जिस तरह बीमारी मे बीवी से आराम मिलता है उस प्रकार से किसी दोस्त से नहीं मिलता यहा तक कि कभी कभी अपने बच्चो से भी नहीं मिलता।
इसलिए उसपर धौंस जमाना और मालिक की तरह आदेश चलाना अच्छा नहीं है, अगर आप अपनी पत्नि से दोस्तों जैसा व्यवहार करेंगे तो आपको कुछ ही समय में घर में अच्छा बदलाव दिखाई देखा और परिवार ख़ुश एवं प्रसन्न रहेगा।
नई टिप्पणी जोड़ें