ईरान के बारे में बान की मून का क़दम अशोभनीय

ईरान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से ईरान को दिया गया निमंत्रण वापस लिए जाने पर खेद प्रकट किया है।


     मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने तुर्कमनिस्तान की राजधानी अश्क़ाबाद में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि यह क़दम संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को शो नहीं देता। उन्होंने कहा कि बान की मून ने पिछले सप्ताह उनसे संपर्क किया था जिसमें उन्होंने बल देकर कहा था कि ईरान किसी भी प्रकार की पूर्व शर्त स्वीकार नहीं करेगा।

ज़रीफ़ ने कहा कि बान की मून ने दबाव में आकर ईरान को दिया गया निमंत्रण वापस लिया है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के प्रतिनिधि ने भी बान की मून के इस क़दम की आलोचना करते हुए इस पर खेद प्रकट किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें