सीरिया को ड्रोन सहित ताजा रूसी सैन्य सहायता
अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार रूस ने तकफ़ीरी आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ड्रोन और गाइडेड बम समेत नवीन हथियार दे दिए हैं।
एक जानकार सूत्र के अनुसार यह हथियार पिछले सप्ताल सीरिया पहुंचाए जा चुके हैं, जब्कि प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस ने दिसम्बर 2013 से अब तक सैकड़ों ड्रोन और नए हथियारों की कई खेपें सीरियाई कैंप में भेजी हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार रूस ने कई खेप तीसरे माध्यम से सीरियाई सरकार तक पहुंचाए हैं।
राइयर्ज़ ने मध्य पूर्व एशिया के सुरक्षा अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि सैकड़ों "आंतोनोफ 124" कार्गो विमान रूस और सीरिया के बीच लगातार उड़ान करते दिखाई दिए जो बख़्तरबंद वाहन, रिमोट कंट्रोल के संसाधन, रडार, ड्रोन, हेलीकाप्टरों के इलेक्ट्रॉनिक सामान और विमानों के गाइडेड बमों सहित बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार शाम स्थानांतरित किए हैं।
उधर अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सीरिया को अत्याधुनिक रूसी हथियारों के वितरण के बारे में प्रकाशित होने वाली सूचना की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। यदि यह जानकारी प्रमाणित हों तो अमेरिकियों की चिंता बढ़ेगी।
शायद अमरीकियों को अपनी एजेंसियों की तरफ़ से सूचनाओं की पुष्टि की प्रतीक्षा है जिन्होंने ग़ोता शर्क़िया में कैमिकल हथियारों के प्रयोग के बाद पुष्टि की थी कि यह हथियार सीरियाई सेना ने प्रयोग किए हैं और बाद में पता चला का अमरीकी एजेंसियों की सूचनाओं निराधार थीं।
नई टिप्पणी जोड़ें