हिज़्बुल्लाह का समर्थन जारी रहेगा

ईरान के एक सांसद का कहना है कि लेबनानी इस्लामी आंदोलन हिज़्बुल्लाह का समर्थन ईरान की विदेश नीति का मूल सिद्धांत है, तथा तेहरान लेबनान के इस्लामी आंदोलन का समर्थन जारी रखेगा

शुक्रवार को हसन आसेफ़री ने हाल ही में ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ की हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्लाह के साथ मुलाक़ात की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस बैठक में विदेश मंत्री ने हिज़्बुल्लाह को समर्थन जारी रखने पर बल दिया, ताकि लेबनान में शांति एवं स्थिरता की स्थापना की जा सके।

आसेफ़री ने उल्लेख किया कि ज़रीफ़ ने अपनी पांच देशों की वर्तमान यात्रा के दौरान चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई एवं क्षेत्रीय मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीक़े से हल करने पर बल दिया।

ईरानी सांसद ने कहा कि संवेदनशील परिस्थितियों में होने वाली विदेश मंत्री की लेबनान, इराक़, जॉर्डन, सीरिया और रूस की यात्रा बहुत ही लाभदायक रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें