सऊदी अरब की आतंकियों की आर्थिक सहायता, सुरक्षा परिषद में विचार

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने बताया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों के मध्य, सऊदी अरब द्वारा आतंकवादियों की आर्थिक सहायता के मामले पर चर्चा हो रही है।

रूसी सूत्रों के अनुसार बान की मून ने बताया है कि वह सऊदी अरब की ओर से आतंकवादियों को दी जारही आर्थिक सहायता के विषय पर सुरक्षा परिषद के सदस्यों के मध्य चर्चा में रूचि रखते हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी से बगदाद में अपनी हालिया भेंट के बाद कहा कि हम ने इस विषय पर इराक़ के प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की है, इस विषय पर ध्यान दिया है और इस पर सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ चर्चा होगी।

इस से पूर्व बगदाद पहुंचने पर बान की मून ने कहा था कि हिंसा को जड़ से समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि विश्व समुदाय को आतंकवाद के उन्मूलन के लिए सहयोग करना चाहिए।

बान की मून ने यह बयान, इराक़ी संचार माध्यमों में इन समाचारों के बाद दिया कि इराक़ में सक्रिय आतंकवादी गुट दाइश को सऊदी अरब से आर्थिक सहायता मिलती है।

इराक़ के अतिरिक्त सीरिया ने भी अपने देश में सक्रिय आंतकवादियों के सऊदी अरब द्वारा समर्थन की बात कही थी जबकि लेबनान में ईरानी दूतावास के सामने होने वाले विस्फोट के संदर्भ में भी सऊदी अरब का नाम लिया जा रहा है जबकि रूस में हालिया विस्फोटों में भी सऊदी अरब पर आरोप लगाया गया है

और रूसी राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन ने सऊदी अरब को आतंकवादी देश बताते हुए कहा था कि विस्फोट की घटना की जांच की आवश्यकता नहीं है क्योंकि, लेबनान, सीरिया और इराक़ जैसे ही विस्फोट हुए हैं और स्पष्ट है कि इससे पीछे किस का हाथ है।

नई टिप्पणी जोड़ें