शैतान मर गया/ शेरोन को न्याय के कटघरे में होना चाहिए थाः ह्यूमन राइट्स वॉच
इज़राइल का पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरोन का शनिवार को तेल अवीव के निकट एक अस्पताल में निधन हो गया। वह दिल का दौरा पड़ने के बाद पिछले आठ साल से कोमा की हालत में था। वह 85 वर्ष का था।
यह वही शेरोन है जिसको सबरा और शतीला का क़साई भी कहा जाता है
प्राप्त समाचार के अनुसार कुछ घंटों पहले ही बी. बी. सी. ने शेरोन के मरने की सूचना दी है।
एरियल शेरोन द्वारा फ़लिस्तीनियों पर किए जाने वाले अत्याचारों और बेगुनाह लोगों के नरसंहार के कारण सबरा और शतीला का क़साई कहा जाता है।
शेरोन 2001 से 2006 तक इज़राइय का प्रधानमंत्री रहा और 2006 के जनवरी में ब्रेन हैरमेज के कारण कोमा में चला गया था और अख़िर कार इस शैतान का अंत हो गया।
ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि यह बड़ी शर्म की बात है कि पूर्व इस्राईली प्रधान मंत्री एरिशल शेरोन, सबरा व शतीला जनसंहार में अपनी संलिप्तता पर न्याय के कटघरे में खड़े हुए बिना मर गया।
ह्यूमन राइट्स वॉच की मध्यपूर्व एवं उत्तरी अफ़्रीक़ी विभाग की अध्यक्ष साराह लेह ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि शेरोन सबरा व शतीला सहित दूसरे अपराधों में अपनी संलिप्तता पर न्याय का सामना किए बिना चला गया।
शेरोन ने 1982 में लेबनान के साथ युद्ध में इस्राईल का नेतृत्व किया और लेबनान की राजधानी बैरूत के बाहर सबरा व शतीला शरणार्थी कैंप में सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार के लिए ज़िम्मेदार था क्योंकि उसकी सेना ने घटक लेबनानी मिलिशिया को इन कैंपों पर हमले की अनुमति दी थी।
इस जनसंहार के बाद शेरोन, बैरूत के क़साई के नाम से कुख्यात था।
ह्यूमन राइट्स वॉच ने शेरोन की 2004 में फ़िलिस्तीनी नेता यासिर अरफ़ात की हत्या में संलिप्तता के कारण भी भर्त्सना की।
साराह लेह ने कहा कि शेरोन अपराधी था, अराफ़ात की हत्या था ज़िम्मेदार था, हमने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय में युद्ध अपराधी के रूप मे उसके उपस्थित होने की कामना की थी।
दूसरी ओर लेबनान और फ़िलिस्तीन में बहुत से फ़िलिस्तीनियों ने शेरोन की मृत्यु पर ख़ुशियां मनायीं।
उसकी मौत के समय उनके दोनो पुत्र ओमरी और गिलाड उनके पास थे।
शेरोन की अंत्येष्टि का बंदोबस्त प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उन्हें उनके पैतृक स्थान नेगेव में उनकी पत्नी लिली के पास दफनाया जाएगा। लिली की वर्ष 2000 में मौत हुई थी।
नई टिप्पणी जोड़ें