आतंकवाद के विरुद्ध संयुक्त राष्ट् ने किया इराक़ का समर्थन
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अल-क़ायदा के ख़िलाफ़ देश में अभियान छेड़ने के लिए इराक़ी सरकार का समर्थन किया है।
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र संघ की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने देश के पश्चिमी प्रांत अलअंबार में अल-क़ायदा से संबंधित आतंवादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड दी लीवैंट ISIL के ख़िलाफ़ जारी सैन्य अभियान का समर्थन किया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि देश की जनता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के इराक़ी सरकार के भरसक प्रयासों का सुरक्षा परिषद भरपूर समर्थन करती है।
इस बयान में देश को अस्थिर करने की साज़िश के रूप में जनता को निशाना बनाने के चरमपंथियों के क़दम की निंदा भी की गई है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक़ी क़बायल, स्थानीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों से हिंसा और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हो कर अभियान चलाने पर बल दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें