फ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों द्वारा क़ुरआन के अनादर पर विरोध प्रदर्शन

अफ़ग़ानिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी वर्दक प्रांत में अमरीकी सैनिकों द्वारा एक मस्जिद पर रेड मारने के दौरान पवित्र क़ुरआन के किए गए अनादर के ख़िलाफ़ वर्दक प्रांत में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आए।


प्रेस टीवी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को वर्दक की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग निकल और उन्होंने अमरीकी झंडे और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पुतले फूंके।

अफ़ग़ान जनता ने आक्रोश में वर्दक प्रांत से होकर गुज़रने वाले काबुल-क़न्धार मार्ग को रोक दिया था।

स्थानी नागरिकों का कहना है कि अमरीकी सैनिकों ने रात में एक गांव की मस्जिद पर रेड मारी और पवित्र क़ुरआन का अनादर किया।

ज्ञात रहे अमरीकी सैनिकों द्वारा पवित्र क़ुरआन के अनादर की यह घटना पहली बार नहीं घटी है बल्कि हालिया वर्षों में अमरीकी सैनिक पवित्र क़ुरआन की प्रतियां जला चुके हैं जिससे आहत होकर अफ़ग़ान जनता सड़कों पर निकल आयी थी और अफ़ग़ान अधिकारियों ने भी अमरीकी सैनिकों के इस प्रकार के घिनौने कृत्यों की भर्त्सना की थी।

कल के प्रदर्शन में शामिल लोगों ने काबुल-वाशिंग्टन सुरक्षा समझौते का भी विरोध किया जिसके आधार पर 2014 के बाद इस देश में अमरीकी सैनिकों के लंबे समय तक तैनात रहने की भूमि प्रशस्त हो जाएगी

नई टिप्पणी जोड़ें