बैहरैन में जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दमन
बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा कर्मियों ने इस देश की जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शन का एक बार फिर दमन किया।
अलआलम टीवी चैनल के अनुसार बहरैनी नागरिकों ने मंगलवार की शाम अलमोसल्ला, मआमीर, जद्दहफ़्स, सितरा और अद्दिया समेत अनेक क्षेत्रों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राजनैतिक बंदियों के प्रति एकता की घोषणा की। आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर फ़ायर किए और आंसू गैस के गोले दाग़े।
इस दौरान सुरक्षा कर्मी कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार करके ले गए।
इन प्रदर्शनों में बहरैनी जनता ने संयुक्त राष्ट्र संघ से मांग की कि वह आले ख़लीफ़ा शासन की दमनकारी नीतियां रुकवाए और राजनैतिक बंदियों को रिहाई दिलाए।
दूसरी ओर आले ख़लीफ़ा के सुरक्षाकर्मियों ने अन्नुवैदरात में कुछ घरों पर रेड मारी और दो बहरैनी नागरिकों को गिरफ़्तार करके ले गए कि जिनकी सही स्थिति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
बहरैन में मध्य फ़रवरी 2011 से जनक्रान्ति जारी है।
बहरैन में आले ख़लीफ़ा परिवार इस देश की सत्ता पर 230 वर्षों से अधिक समय से शासन कर रहा है।
सैकड़ों लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण नौकरियों से निकाल दिया गया और बहुत से डाक्टरों और नर्सों को इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने बहरैनी पुलिस की बर्बरता में घायल होने वाले आम लोगों का उपचार किया था।
बहरैनी जनता का कहना है कि जब तक प्रजातांत्रिक तरीक़े से चुनी गयी सरकार के गठन की उसकी मांग पूरी नहीं हो जाती उस समय तक आले ख़लीफ़ा शासन के विरुद्ध उसका प्रदर्शन जारी रहेगा
नई टिप्पणी जोड़ें