सऊदी अरब में कुवांरी सीरियाई लड़कियां बिकाऊ हैं +विज्ञापन

सऊदी अरब की राजधानी में सीरिया की कुवांरी लड़कियों की बिक्री के विज्ञापन ने बवाल खड़ा कर दिया है।

इस विज्ञापन में "परिवार काउंसलर" के रूप में एक व्यक्ति का टेलीफोन नंबर भी दिया गया है।

अलमुर्सिद साइट ने अलवतन के हवासे से रिपोर्ट दी है कुछ लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इस प्रकार के विज्ञापन जारी करके इसको संकट ग्रस्त सीरिया के लोगों की आवश्यकताओं का लग़त फ़ायदा उठाया जाना और एक प्रकार का व्यापार बताया है।

इस विज्ञापन में हर सीरियाइ लड़की की क़ीमत 10 हज़ार सऊदी  रियाल बताया गया है।

मानवाधिकार संगठनों ने कई बार राहत शिविरों और दूसरे देशों में में शरणार्थियों की बुरी हालत और उनके दुरुपयोग की बात कही है।

नई टिप्पणी जोड़ें