दाइश के इस्राईली सदस्य वापस लौटे

गार्डियन समाचारपत्र ने लिखा है कि वे इस्राईली जो सीरिया तथा इराक़ में दाइश की सहायता के लिए गए थे वापस तेलअवीव आ गए हैं।

गार्डियन समाचारपत्र ने लिखा है कि वे इस्राईली जो सीरिया तथा इराक़ में दाइश की सहायता के लिए गए थे वापस तेलअवीव आ गए हैं।

बुधवार के अपने संस्करण में गार्डियन ने लिखा है कि 50 इस्राईली, जो दाइश से जा मिले थे उनमें से कुछ वापस तेलअवीव आ गए हैं।

इस ब्रिटिश समाचारपत्र के अनुसार दाइश का साथ देकर इस्राईल वापस आने वालों में "सैब्रीन ज़बैदात" और उसका पति "वेसाम क़सूम" हैं जो अपने 3 और 8 वर्षीय बच्चों के साथ तेल अवीव के बिन गोरियन हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं।

इस इस्राईली परिवार ने एक वर्ष तक दाइश का साथ दिया।  इस दौरान वेसाम क़सूम, इराक़ी सेना के आक्रमण में घायल हो गया और वापस इस्राईल आ गया।

घायल होने से पहले इस इस्राईली परिवार ने 9 बार दाइश के चंगुल से निकल भागने के प्रयास किये थे किंतु हर बार विफल रहा।  अंततः सैब्रीन के पिता ने तस्करों को भारी मात्रा में पैसा दिया जिसके बाद यह इस्राईली परिवार तेल अवीव वापस आने में सफल हो सका।

 

नई टिप्पणी जोड़ें