सद्दाम हुसैन का भाई इराक़ में गिरफ़्तार

इराक़- करकोक पुलिस ने दाक़ून क्षेत्र से इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन के ख़ालाज़ाद भाई को गिरफ़्तार किया है।

इराक़- करकोक पुलिस ने दाक़ून क्षेत्र से इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन के ख़ालाज़ाद भाई को गिरफ़्तार किया है।

टीवी शिया करकोल पुलिस कमिश्नर सरहद क़ादिर ने बताया है कि पुलिस ने दाक़ूक़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निरीक्षण आपरेशन चला कर सद्दाम हुसैन के ख़ालाज़ाद भाई नज़ार हम्द अब्दुल ग़नी को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है।

कमिश्नर ने बतायाः सद्दाम का यह भाई आतंकवादी संगठन दाइश का एक सदस्य है जिसने कुछ दिन पहले करकोक में एक आतंकवादी घटना को अंजाम दिया है।

उन्होंने कहाः सद्दाम का यह भाई पानी ले जाने वाले टैंकर में छिपा हुआ था जिसको पुलिस ने पहचान कर पकड़ा है। उन्होंने बताया है कि अब्दुल ग़नी ने स्वीकार किया है कि वह दाइश का सदस्य है औऱ आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा है।

अब्दुल ग़नी पूर्व तानाशाह सद्दाम के व्यक्तिगत गार्डों में से था जो बाद में दाइश से मिल गया गिरफ़्तारी के समय उसके पास से एके 47 और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें