सऊदी हुकूमत आतकंवादी हैः रूसी राष्ट्रपति
टीवी शिया अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वोलगो गार्ड में हुए हालिया हमले के बारे में कहा कि इन धमाकों के बारे में तहक़ीक़ करने की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए कि इनके जैसे धमाके सीरिया, इराक़ और लेबनान में हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं रूस के लोगों से वादा करता हूँ कि हम अपराधियों को बचने नहीं देंगे और वोलगो गार्ड में धमाके करने वालों को उनके किए की सज़ा तक पहुँचा कर छोड़ेगें।
रूस के राष्ट्रपति का बयान इस हाल में सामने आया है कि जब सऊदी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख और खुफिया प्रमुख बंदर बिन सुल्तान की पुतिन से मुलाकात बेनतीजा रही। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार धमाके से पहले बंदर बिन सुलतान ने रूस को धमकी दी थी।
रूसी अधिकारियों का कहना है कि वोलगो गार्ड के धमाकों में सऊदी अरब का हाथ हैं इसलिए सऊदी अरब तो आतंकवादियों को लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।
नई टिप्पणी जोड़ें