मूसिल में दाइश का जल्लाद गर्दन काटने से ठीक पहले बना स्नाइपर का निशाना

मूसिल के शिकारी ने आतंकवादी संगठन दाइश के एक जल्लाद को ठीक उस समय अपना निशाना बनाया जब वह एक आदमी की गर्दन काटने जा रहा था।

मूसिल के शिकारी ने आतंकवादी संगठन दाइश के एक जल्लाद को ठीक उस समय अपना निशाना बनाया जब वह एक आदमी की गर्दन काटने जा रहा था।

टीवी शिया एक स्थानीय सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ से कहाः मूसिल के अलअरबी महल्ले की एक सड़क पर दाइश का एक जल्लाह उस समय स्नाइपर का निशाना बनाया गया जब वह एक आदमी की गर्दन काटने जा रहा था।

सूत्र ने अनुसार जैसे ही जल्लाद को निशाना बनाया गया दूसरे दाइश के आतंकियों में भय की लहर दौड़ गई उसके बाद उन्होंने अंधाधुद गोलियां चलानी शुरू कर दी, और बाद में एक दूसरे जल्लाद ने उस आदमी के सर में गोली मार कर उसको मौत के घाट उतार दिया है।

स्पष्ट रहे कि जब से इराक़ी सेना ने आतंकवादियों के विरुद्ध आज़ादी का अभियान शुरू किया है तभी से मूसिल शहर के अंदर से आतंकवादियों के विरुद्ध विद्रोह की लहर दौड़ गई है और मूसिल के शिकारी के नाम से प्रसिद्ध एक नामालूम व्यक्ति लगातार आतंकवादियों को अपना निशाना बना रहा है और अब तक दाइश के कई सरगना को मौत के घाट उतार चुका है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें