इराक़ी बल मूसिल से केवल पाँच किलोमीटर की दूरी पर हैं
इराक़ के कुर्दिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया है कि इराक़ी बल आतंकवादियों के विरुद्ध जारी लड़ाई में मूसिल शहर से पाँच किलोमीटर की दूरी तक पहुँच गए हैं।
कुर्दिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने आतंकवाद के विरुद्ध जारी लड़ाई में इराक़ बलों की बढ़त के बारे में बताते हुए कहा है कि इराक़ी बल मूसिल शहर के केवल पाँच किलोमीटर की दूरी पर रह गए हैं।
आंतरिक मामलों के मंत्रि करीम संजारी ने बताया है कि ऐसा नहीं लगता है कि दाइश के विरुद्ध लड़ाई इतनी जल्दी समाप्त हो जाएगी, दाइश के आतंकी जिनकी संख्या 4 से 8 हज़ार के बीच है वह मूसिल शहर को इतनी आसानी से अपने हाथों से न निकलने देंगे।
स्पष्ट रहे कि इससे पहले भी इराक़ी बल के प्रमुख ने मूसिल शहर से 60 किलोमीटर दूर अलक़यारह में कहा था कि आतंकवादी संगठन दाइश अपनी ताक़त खो चुका है और उनका मनोबल टूट चुका है और वह अब किसी भी प्रकार से हमारे सुरक्षा बलों को टक्कर नहीं दे पा रहे हैं।
आतंकवाद के विरुद्ध जारी लड़ाई में इराक़ी सेना आज छटे दिन सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण शहर बरतला की पहाड़ियों से आतंकवादियों को खदेड़ कर वहां इराक़ी झंडा फहरा दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें