अलमाजिद की हत्या में अमेरिका और सऊदी अरब का हाथ
ईरान की संसद में नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के एक सदस्य ने कहा है कि माजिद अलमाजिद की हत्या में निश्चित रूप से अमेरिका, इस्राईल और विशेषकर सऊदी अरब की भूमिका है।
इस्माईल कौसरी ने कहा कि आतंकवादी गुट अब्दुल्लाह एज़ाम के सरगना माजिद अलमाजिद पर मुकद्दमा चलाने का अधिकार ईरान के लिए सुरक्षित है और तेहरान किसी को भी अपने राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं देगा और कम से कम समय में एसा करने वालों को दंडित किया जायेगा।
कौसरी ने कहा कि माजिद अलमाजिद का अंत दूसरों के लिए पाठ है और वह यह जान लें कि अमेरिका, इस्राईल और सऊदी अरब संभव है कि आरंभ में माजिद जैसे किसी व्यक्ति का समर्थन करें परंतु अंत में वे स्वयं ही उसकी हत्या कर देंगे। लेबनानी संचार माध्यमों के अनुसार माजिद अलमाजिद लेबनानी सेना की हिरासत में था और संदिग्ध ढंग से उसकी मौत हो गयी।
अलमाजिद के पास बहुत सारी गुप्त जानकारियां थी और वह सऊदी अरब, इराक, सीरिया, लेबनान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित कई देशों में अलकायदा के तत्वों से सहकारिता कर रहा था। आतंकवादी गुट अब्दुल्लाह एज़ाम ने लेबनान की राजधानी बैरूत में ईरानी दूतावास के निकट होने वाले बम विस्फोट की जिम्मेदारी स्वीकार की थी।
नई टिप्पणी जोड़ें