मूसिल का अभियान उम्मीद से अधिक तेज़ी से आगे बढ़ रहा है + वीडियो
इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने कहा है कि मूसिल को आज़ाद कराने का अभियान उम्मीद से ज़्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आज जो हम जंग लड़ रहे हैं वह इराक़ी फ़ोर्सेज़ के ज़रिए इराक़ी एजेंडे के तहत लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सारे नागरिकों की रक्षा करेंगे।
दूसरी ओर हैदर अलएबादी ने पेरिस सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए संबोधित करते हुए बल दिया कि इराक़ की भूमि पर मौजूद विदेशी सेनाएं लड़ नहीं रहीं हैं बल्कि वे सपोर्टिंग रोल में हैं। उन्होंने कहा कि इराक़ी कांधे से कांधा मिलाकर दाइश के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं और इस समय इराक़ियों में एकता अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि पीशमर्गा फ़ोर्से इराक़ी फ़ोर्सेज़ के साथ मिलकर पहली बार लड़ रही है, जिसका अर्थ है कि मूसिल की लड़ाई के संबंध में एकता मौजूद है।
इस बीच एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी इराक़ के नैनवा प्रांत के दूसरे क्षेत्रों को आज़ाद कराने का अभियान शुरु हो गया है।
गुरुवार को नैनवा प्रांत के बअशीक़ा, तलसक़्फ़ और नूरान को आज़ाद कराने का अभियान शुरु हुआ जिसमें इराक़ी सेना, स्वयंसेवी बल और पीशमर्गा फ़ोर्सेज़ के 30000 जवान शामिल हैं।
इसी प्रकार गुरुवार को ही नैनवा प्रांत के दक्षिण में स्थित क़य्यारा के दक्षिणी तटवर्ती इलाक़ों को आज़ाद कराने का अभियान शुरु हुआ है।
संलग्नी | आकार |
---|---|
मूसिल का अभियान उम्मीद से अधिक तेज़ी से आगे बढ़ रहा है + वीडियो | 28.83 मेगा बाइट |
नई टिप्पणी जोड़ें