बैहरैन में सरकार की हिंसक नीतियों की आलोचना
बहरैन में छह क्रांतिकारी संगठनों ने एक बयान जारी करके आले ख़लीफ़ा प्रशासन की हिंसक नीतियों की आलोचना की है।
सूत्रों के अनुसार बहरैन के क्रांतिकारी संगठनों ने आज अपने बयान में आले ख़लीफ़ा प्रशासन के हाथों लोकतांत्रिक मांगों पर आधारित आंदोलन के दमन की निंदा की।
बहरैनी जनता ने कहा कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों पर बल देती रहेगी।
ज्ञात रहे कि बहरैनी जनता अपने मूल अधिकारों के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रही है और सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों का दमन कर रहे हैं जिसके दौरान सैकड़ों निर्दोष लोग हताहत व घायल हो चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें