मूसिल का आज़ादी अभियान शुरू, आतंकी ठिकानों पर इराक़ी सेना का भीषण हमला

इराक़ के एक रक्षा सूत्र ने बताया है कि इराकी और अमरीकी बलों ने मूसिल में मौजूद आतंकवादी संगठन दाइश के ठिकानों पर तोपों से भीषण गोलाबारी की है।

इराक़ के एक रक्षा सूत्र ने बताया है कि इराकी और अमरीकी बलों ने मूसिल में मौजूद आतंकवादी संगठन दाइश के ठिकानों पर तोपों से भीषण गोलाबारी की है।

टीवी शिया इराक़ी और अमरीकी बलों ने मूसिल शहर में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना और उनको ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।

इस रक्षा सूत्र ने बताया है कि अमरीकी गठबंधन के विमानों ने मूसिल के आसमान में उड़ाने भरी हैं और दाइश के ठिकानों पर हमले को और बढ़ाया जाएगा।

दूसरी तरफ़ इराक़ी सेना, पेशमर्गा बल, स्वंय सेवी बल मूसिल की आज़ादी के अभियान में शामिल होने के लिये तैयारियां कर रहे हैं।

इससे पहले प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सलीम अलजबूरी ने इराक़ी सशस्त्र बलों और दाइश से लड़ रहे दूसरे बलों की वीरता, शक्ति और तीव्रता की प्रशंसा की थी।

स्पष्ट रहे कि मूसिल इराक़ का आबादी के लेहाज़ से दूसरा सबसे बड़ा शहर है जिसपर आतंकवादी संगठन दाइश ने 2014 में क़ब्ज़ा कर लिया था, और इस समय इराक़ में यह दाइश का आख़िरी और अस्ली ठिकाना है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें