आतंकवादी सरगना को सजदा न करने की सज़ा 70 कोड़े!!

तकफ़ीरियों की इन्टरनेट साइटों और उग्रवादी संगठनों से सम्बंधित क्लबों ने सीरियाई नागरिकों की तस्वीरें जारी की हैं जिनको आतंकी संगठन दाइश के प्रमुख को सजदा करने के कारण 70 कोड़े मारे जाने की सज़ा दी गई है।


दाइश ने सीरिया के कुछ क्षेत्रों पर अधिकार करने के बाद, वहां के नागरिकों को इस संगठन के प्रमुख के सामने सजदा करने का आदेश जारी किया, और सूत्रों के अनुसार सजदा न करने के कारण कुछ बच्चे  दाइश के जल्लादों के कोड़ों की मार से मारे गए।

स्पष्ट रहे कि दाइश के अपराध और अत्याचार इतने बढ़ गए हैं कि सीरिया के विद्रोही गुटों ने एक बयान जारी करके दाइश को सीरिया में हिंसा का ज़िम्मेदार बताया है।

इस बयान में कुफ़्र भरे आदेशों को जारी करने और लोगों को उनका अनुसरण पर विवश करने की निंदा की गई और कहा गया है कि क़ुफ़्र भरे शब्द और क़त्ल की धमकियां आदि इस संगठन में स्पष्ट रूप में दिखाई देती है।

इस बयान में कहा गया है कि आतंकी संगठन दाइश केवल उन लोगों को स्वीकार करता है जो पूर्ण रूप से दाइश का आदेश मानते हों और उनके अपराधों में शरीक रहें।

नई टिप्पणी जोड़ें