पूर्ण श्रद्धा के साथ मानाया गया सैय्युश शोहदा का चेहलुम

आज ईरान, इराक़, भारत और पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में कर्बला के अमर शहीदों का चेहलुम धूमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।

हिन्दुस्तान के लखनऊ में चेहलुम के अवसर पर अज़ादरों का जुलूम मातम और सीनाज़नी करते हुए तालकटोरा स्थित कर्बला जा कर समाप्त हुआ जिसमें हज़ारों अज़ादारों से शिर्कत की।

पवित्र नगर कर्बला में दसियों लाख श्रद्धालु चेहलुम में शरीक होने के लिए पहुंचे। कर्बला की नगरपालिका परिषद ने बताया कि इस वर्ष चेहलुम में श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 1 करोड़ 70 लाख होगी।

नई टिप्पणी जोड़ें