चेहलुम के अवसर पर एक करोड़ चालीस लाख से अधिक आज़ादार कर्बला पहुँचे

टीवी शिया मीडिया पैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार तकफ़ीरी वहाबियों के मानवता विरोधी गतिविधियों के बावजूद करोड़ों श्रद्धालू इराक़ के कर्बला पहुँचे हैं, तीन सप्ताह पहले इराक़ के विभिन्न राज्यों से पैदल चलने वाले जत्थे चेहलुम के दिन कर्बला पहुँच गए हैं। स्रदी और तकफ़ीरी आतंकवाद के बावजूद औरतों, बच्चों,  बूढ़ों, जवानों और यहां तक कि दूध पीते बच्चों और बीमारों का यह जत्था अब कर्बला पहुँच गया है और जहां आज वह शहीदों के सरदार इमाम हुसैन (अ) और आपके साथियों के चेहलुम के अवसर पर शोक मानाएंगे।


बताया जा रहा है कि इस बार चेहलुम में चालीस देशों के अज़ादार समिलित हुए हैं जिनकी संख्या 15 लाख से अधिक बताई गई है।

बताया जा रहा है कि इस समय कर्बला में एक करोड़ चालीस लाख लोग मौजूद हैं, और अनुमान है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।

नई टिप्पणी जोड़ें