इराक़ में ज़ाएरीन पर हमला, कई आतंकवादी ढेर

बग़दाद के आप्रेशन कमान के प्रवक्ता सअद मअन नें आज एक बयान में ऐलान किया कि एक आतंकवादी को, जो दक्षिणी बग़दाद के क्षेत्र अल महमूदिया में तीर्थ यात्रियों के बीच बम धमाका करना चाहता था।


इराक़ की फ़ौज नें आतंकवादियों के एक लीडर समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया है। बग़दाद के आप्रेशन कमान के प्रवक्ता सअद मअन नें आज एक बयान में ऐलान किया कि एक आतंकवादी को, जो दक्षिणी बग़दाद के क्षेत्र अल महमूदिया में तीर्थ यात्रियों के बीच बम धमाका करना चाहता था।

पुलिस कार्यवाही में मारा गया है। दूसरी तरफ़ इराक़ की फ़ौज नें आतंकवादियों के एक लीडर को मार गिराया है। यह ऐसे समय पर है कि इराक़ के नैनवा प्रदेश में सुरक्षा फ़ौजों नें सोलह हथियारबंद आतंकवादियों को गिरफ़्तार किये जाने की बात कही है।

स्पष्ट रहे कि कर्बला के शहीदों का चेहलुम क़रीब आने और पूरे इराक़ से अज़ादारों के कर्बला की तरफ़ कूच करने को देखते हुए तकफ़ीरी आतंकवादियों नें अज़ादारों के ख़िलाफ़ अपने हमले तेज़ कर दिये हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें