जो हुसैन से मुहब्बत न करे वह इंसान नहीं: सिख लीडर
पाकिस्तान के शहर लाहौर में "इमाम हुसैन (अ.) और धर्मों के बीच शांति" सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लीडर समिलित हुए।
पाकिस्तान के शहर लाहौर में "इमाम हुसैन (अ.) और धर्मों के बीच शांति" सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लीडर समिलित हुए।
टीवी शिया इमाम हुसैन (अ.) और धर्मों के बीच शांति सम्मेलन इमाम हुसैन थॉट फाउंडेशन के ज़रिए आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन में पाकिस्तान में सिख समुदाय के लीडर गोपाल सिंह चावला ने कहाः इमाम हुसैन केवल शियों या फिर कुछ मुसलमानों के इमाम नहीं है बल्कि वह तमाम इंसानियत के इमाम हैं।
उन्होंने कहाः इमाम हुसैन की शहादत पर ग़ैर मुसलमान भी मुसलमानों की तरफ़ ग़मगीन हैं और उनको अनन्त मानते हैं, जो हुसैन से मुहब्बत न करे वह इंसान नहीं है इमाम हुसैन ने सब्र, इरादे और शहादत के इतिहास को लिखा है।
नई टिप्पणी जोड़ें