क़ब्र की दुनिया
क़ब्र की दुनिया
बयान किया गया है कि बर्ज़ख़ की दुनिया में अनकर और मुनकर नामी दो फ़रिश्तें इन्सान से प्रश्न करेंगे (कि उसने दुनिया में क्या किया... इत्यादि)
जब अनकर एवं मुनकर पूछते हैं कि तेरा ख़ुदा कौन है, धर्म क्या है पैग़म्बर और इमाम कौन हैं? और अगर वह सही उत्तर देता है तो उसके उत्तर में वह फ़रिश्ते कहते हैं:
सो जा मीठी नींद जिसमें कुई घबराहट और थका देने वाला सपना न हो उसकी क़ब्र के अंदर की जन्नत की तरफ़ के द्वार बना देते हैं ताकि वह जन्नत में अपने रुतबे और स्थान को देख सके।
लेकिन जो मुशरिक और पापी होता है उसके पास दोनो फ़रिश्ते आते हैं और शैतान भी आता है इस हालत में कि उसकी दोनों आँखें लाल ताँबे की भाति चमक रही होती है।
वह उसके सामने आ कर खड़ा हो जाता है और दोनों फ़रिश्ते उस आदमी से ख़ुदा, धर्म पैग़म्बर और इमाम के बारे में प्रश्न करते हैं कि तेरा ख़ुदा कौन है? तेरा धर्म क्या है? तेरा नबी कौन है?
लेकिन चूँकि मरने वाले के पास उनके इन प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं होता है इसलिए वह फ़रिश्ते उसको उस शैतान के साथ अकेला छोड़ कर चले जाते हैं और उस पर ज़हरीले साँप छोड़ देते हैं और उसकी क़ब्र में नर्क की तरफ़ एक द्वार खोल देते हैं ता कि वह नर्क में अपने स्थान को देख सके।
(मआद शिनासी जिल्द 3 पेज 241- 243 इबलीस नामा से लिया गया पेज 205- 206)
नई टिप्पणी जोड़ें