लेबनान में होने वाले विस्फोट में कई लोग घायल और हताहत
लेबनान में हिज़्बुल्लाह के एक केंद्र के समक्ष होने वाले विस्फोट में कई व्यक्ति हताहत व घायल हुए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी लेबनान के बालाबक नगर के स्बूबा क्षेत्र में मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार प्रातः चार बजे कार बम का एक विस्फोट हुआ जिसमें कई व्यक्ति हताहत व घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट हिज़्बुल्लाह के एक केंद्र के समक्ष हुआ है। लेबनान के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि हिज़्बुल्लाह के सदस्यों और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है। अभी इस संबंध में अधिक ब्योरा प्राप्त नहीं हो सका है
नई टिप्पणी जोड़ें