इराक़ में आतंकवादियों का सरगना गिरफ़्तार
इराक़ की फ़ौज नें इराक़ व सीरिया की इस्लामी सरकार नाम के आतंकवादी संगठन के एक मुखिया को गिरफ़्तार कर लिया है। इराक़ के एक अधिकारी नें कहा है कि इस आतंकवादी मुखिया को करकूक में गिरफ़्तार किया गया।
करकूक इराक़ के उत्तर में स्थित है। इस आतंकवादी के दो साथियों को भी गिरफ़्तार किया गया है। तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन का यह मुखिया विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी कार्यवाहियां करने का प्लान बनाए हुए था।
इराक़ की सुरक्षा फ़ौज नें उत्तरी प्रदेश सलाहुद्दीन के केन्द्र तकरीत से सात अन्य आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है। सूचनाओं के अनुसार इराक़ी फ़ौज नें सीरिया के साथ मिले हुए सीमाई क्षेत्र में तीन सुरंगों का पता लगाया है जिनसे ईराक़ के लिये हथियार स्मगलिंग किये जाते थे
नई टिप्पणी जोड़ें