सीरिया मे कुवैरिस हवाई अड्डे के पास सेना ने 70 आतंकियों को मार गिराया

हलब के क़रीब कवैरिस के हवाई अड्डे के आस पास आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर के कम से कम 70 आतंकवादियों को मार गिराया।


अबना से प्राप्त समाचार के अनुसार रीफ़े दमिश्क़ में सरकारी सेना के हमले जारी हैं और और लेबनानी सरहद के क़रीब अलक़लमून के पहाड़ी क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यवाही उपयोगी साबित हुई है और अलक़लमून के क़रीब अलनबक के पूर्व में सरकारी बलों ने आतंकवादियों पर हमले किए हैं।

इस कार्यवाही का मक़सद यबरूद और अलनबक के बीच का रास्ता बंद करना था क्योंकि अलनबक आतंकवादियों के हथियारों और गोलाबारूद का अड्डा समझा जाता है। आतंकी इन दो शहरों के आस पास के कुछ रास्तों से पूर्वी क्षेत्रों में घेराबंदी किए आतंकवादियों को इन्सानी सहायता पहुंचा रहे हैं और गोलाबारूद दे रहे हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना ने बरज़ा के क़रीब हय्युल हाफ़िज़ में आतंकियों की कई हथियार बंद टुकड़ियों को निशाना बनाकर उनका सफ़ाया किया और हमस में भी सेना ने अलहनदूरात और अलजदीद में आतंकियों को निशाना बनाया जब्कि हलब के क़रीब कवैरिस के हवाई अड्डे के आस पास आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर के कम से कम 70 आतंकवादियों को मार गिराया।

नई टिप्पणी जोड़ें