शैतान की चीख़

शैतान की चीख़

वह महत्व पूर्ण चीज़ें और कार्य जो शैतान को चिल्लाने और उसकी पीड़ा का कारण बनते हैं उनमें से एक सजदा करना है।

यही कारण है कि इमाम सादिक़ अहैलिस्सलाम फ़रमाते हैं: अपनी रोज़ाना की नमाज़ों में रुकूअ और सजदे को लम्बा करो (यनी देर तक रुकूअ और सजदे में रहो) क्योंकि इसी हालत में शैतान उसके पीछे से चिल्लाता है और कहता हैः

लानत है मुझपर यह व्यक्ति इबादत करता है और मैंने ख़ुदा के आदेशों की अवहेलना की, यह सजदा करता है और मैंने इन्कार किया और सरकशी की (मुझे आदम (अ) को सजदा करने का आदेश दिया गया और मैंने नहीं किया)

बिहारुल अनवार जिल्द 60 पेज 221 इब्लीस नामा से लिया गया पेज 81

नई टिप्पणी जोड़ें