पाकिस्तान के शियों ने इस्लामाबाद सरकार को सावधान किया!
पाकिस्तान के शिया गुटों ने इस देश की सरकार को चेहलुम के जुलूसों को रोकने के संबंध में चेतावनी दी है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार पाकिस्तान के ३७ राजनीतिक एवं धार्मिक गुटों ने “हिज़्बे मजलिस वहदत मुस्लेमीन” पार्टी के महासचिव की उपस्थिति में एक बैठक की और घोषणा की है कि वे इस्लामाबाद सरकार को चेहलुम के दिन इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के शोक मनाने के कार्यक्रमों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देंगे।
इन गुटों ने लाहौर में समाप्त होने वाली बैठक की समाप्ति पर एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें कहा गया है कि यदि पाकिस्तान की सरकार इमाम हुसैन का शोक मनाने वाले कार्यक्रमों को सीमित करने का प्रयास करेगी तो उसके परिणामों के लिए भी वही ज़िम्मेदार होगी।
इसी प्रकार इस बैठक की समाप्ति पर जारी होने वाली विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिया और सुन्नी मुसलमान चेहलुम की शोक सभाओं एवं कार्यक्रमों में भाग लेकर तथा १७ रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जाने वाले समारोहों व कार्यक्रमों में भाग लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के मध्य फूट डालने हेतु अतिवादियों के समस्त षडयंत्रों पर पानी फेर देंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें